किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है बॉलीवुड की इन हसीनाओं की वैनेटी वैन
बॉलीवुड अदाकाराएं अक्सर शूटिंग की वजह से घर से बाहर जाती हैं। ऐसे में बॉलीवुड अदाकाराएं अपने साथ वैनेटी वैन लेकर चलती हैं। इस वैनेटी वैन में हसीनाएं अपनी जरूरत का सारा सामान रखती हैं। इतना ही नहीं मौका मिलने पर ये अदाकाराएं इसी वैनेटी वैन में आराम करती हैं। ऐसे में बॉलीवुड अदाकाराएं अपनी वैनेटी वैन पर पानी की तरह पैसा बहाने से गुरेज नहीं करती हैं। इन वैनेटी वैन में लग्जरी का सारा सामान रखा जाता है। देखने में ये वैनेटी वैन किसी फाइव स्टार होटल जैसी नजर आती हैं। यकीन न हो तो देखें तस्वीरें-
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आलिया भट्ट का आता है। आलिया भट्ट इन दिनों अपने काम में व्यस्त चल रही हैं। ऐसे में आलिया भट्ट का सहारा उनकी वैनेटी वैन है। समय मिलने पर आलिया भट्ट अपनी वैनेटी वान में आराम करती हैं। वैनेटी वैन में आलिया भट्ट ने अपनी पसंद का एक बेड भी रखा है। आलिया भट्ट की वैनेटी वैन शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डेकोरेट की है।
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो कि अक्सर अपनी वैनेटी वैन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं। अनुष्का शर्मा की वैनेटी वैन भी बहुत क्लासी नजर आती है। अनुष्का शर्मा की वैनेटी वैन को देखकर घर वाली फीलिंग आती है।
कटरीना कैफ (Katrina Kaif)
बॉलीवुड अदाकारा कटरीना कैफ ने अपनी पसंस से अपनी वैनेटी वैन को सजाया है। कटरीना कैफ को रंग बिरंगे प्रिंट्स बहुत पसंद है। ऐसे में कटरीना कैफ ने अपनी वैनेटी वैन में बहुत सारी पेंटिंग्स लगाई हैं। कटरीना कैफ की वैनेटी वैन काफी रंग बिरंगी नजर आती है।