Mann ki Baat: 15 अगस्त पर पीएम मोदी की अनोखी पहल, जनता से की राष्ट्रगान रिकॉर्ड कर Rashtragaan वेबसाइट पर भेजने की अपील

By Tatkaal Khabar / 25-07-2021 02:06:41 am | 27357 Views | 0 Comments
#

15 अगस्त पर कईयों कार्यक्रम के आयोजन होते आए हैं. इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम भी एक आयोजन का प्रयास कर रहे है- ये कार्यक्रम राष्ट्रगान से जुड़ा हुआ है. पीएम ने कहा कि सांस्कृतिक मंत्रालय ‘Ministry of Culture’ की कोशिश है कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के दिन ज्यादा से ज्यादा भारतवासी मिलकर राष्ट्रगान गाएं. इस कार्यक्रम के लिए एक वेबसाइट भी बनाई गई है. जिसका नाम rashtragaan.in. इस वेबसाइट पर आप राष्ट्रगान गाकर रिकॉर्ड कर पाएंगे. पीएम ने अपने ‘Mann ki Baat’ में देशवासियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है, आप इस अनोखी पहल से जरूर जुड़ेंगे.

Sing record national anthem39 PM Modi plays up 39Rashtragaan39 portal ahead  of Independence Day  Latest News India - Hindustan Times
रेडियो संबोधन की शुरुआत टोक्यो ओलंपिक से
मालूम हो कि पीएम ने आज के रेडियो संबोधन की शुरुआत टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय टीम को शुभकामनाओं के साथ की और सभी नागरिकों से विजय पंच अभियान के माध्यम से टीम का समर्थन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, “आप अपनी टीम के साथ अपना जीत का पंच भी साझा कर सकते हैं और भारत के लिए चीयर कर सकते हैं.”

कार्यक्रम में किया कारगिल का जिक्र
वहीं संबोधन में उन्होंने कारगिल का भी जिक्र किया. जैसा कि देश सोमवार को कारगिल दिवस मनाने के लिए तैयार है, पीएम मोदी ने कहा कि कल यानि 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस भी है. करगिल का युद्ध भारत की सेनाओं के शौर्य और संयम का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि इस बार ये गौरवशाली दिन भी अमृत महोत्सव के साथ ही मनाया जाएगा. इसलिए ये और भी खास हो जाता है.