IND vs SL: सूर्यकुमार यादव की आतिशी फिफ्टी, भारत ने श्रीलंका को दिया 165 रन का लक्ष्य
भारत ने श्रीलंका के सामने पहले टी20 मुकाबले में जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य रखा है. सूर्यकुमार यादव के दूसरे टी20 अर्धशतक के बूते भारत ने पांच विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया. सूर्या के अलावा भारत के लिए कप्तान शिखर धवन ने 46 रन की अहम पारी खेली. श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा और दुश्मंता चमीरा ने दो-दो विकेट लिए. भारत की ओर से इस मैच में पृथ्वी शॉ और वरुण चक्रवर्ती ने टी20 डेब्यू किया. वहीं श्रीलंका के लिए चमिका करुणारत्ने और चरिथ असलांका ने डेब्यू किया.
पहले बैटिंग करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही. पृथ्वी शॉ मैच की पहली ही गेंद पर दुश्मंता चमीरा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. वे टी20 डेब्यू में बिना खाता खोले आउट होने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने. उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी और केएल राहुल भी इस तरह से आउट हो चुके हैं. शॉ के जाने के बाद कप्तान शिखर धवन और संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. दोनों ने तेजी से रन बनाए. सैमसन ने 20 गेंद में दो चौकों और एक छक्के से 27 रन की पारी खेली. वे वानिंदु हसरंगा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए. आउट होने से पहले उन्होंने कप्तान धवन के साथ मिलकर टीम को छह ओवर में ही 51 रन तक पहुंचा दिया.
सूर्या की तूफानी बैटिंग
सैमसन के जाने के बाद आए सूर्यकुमार यादव ने भी वनडे सीरीज की अच्छी फॉर्म को बनाए रखा. कप्तान के साथ मिलकर तेजी से रन जुटाए. इस दौरान धवन ने शुरू में संभलकर खेलने के बाद गियर बदले. उन्होंने 36 गेंद में चार चौके और एक छक्का लगाया. बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वे चमिका करुणारत्ने की गेंद पर अशेन बंडारा को कैच दे बैठे. धवन चार रन से फिफ्टी से चूके और 46 रन बनाकर लौटे. इस बीच सूर्या ने बड़े शॉट लगाए और इंटरनेशनल टी20 में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया. उन्होंने हसरंगा की गेंद पर छक्का लगाकर 33 गेंद में 50 रन पूरे किए. हालांकि अगली ही गेंद पर फिर से बड़े शॉट की कोशिश में वे रमेश मेंडिस को कैच दे बैठे.
हार्दिक पंड्या एक बार फिर से नाकाम रहे. वे उन्होंने बड़े शॉट लगाने चाहे लेकिन टाइमिंग की कमी से ऐसा नहीं हो पाया. दुश्मंता चमीरा की गेंद पर वे विकेट के पीछे लपके गए. उन्होंने 12 गेंद में 10 रन बनाए. आखिर में इशान किशन 14 गेंद में 20 और क्रुणाल पंड्या तीन गेंद में तीन रन बनाकर नाबाद रहे.