गरीबों और दलितों को मिलता है रसोई गैस कनेक्शन : PM मोदी

By Tatkaal Khabar / 28-05-2018 02:49:42 am | 10916 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आजादी के छह दशकों तक अधिकतर अमीर लोगों को रसोई गैस का कनेक्शन मिलता था किंतु उनकी सरकार ने पिछले चार साल में 10 करोड़ नए गैस कनेक्शन वितरित कर गरीबों, निचले तबके के लोगों, दलितों और आदिवासियों की जिंदगी को सशक्त बनाया है।
प्रधानमंत्री ने नमो ऐप के जरिये उज्जवला योजना के लाभार्थियों से सोमवार को सीधे वार्तालाप कर उनके अनुभव सुने। मोदी ने कहा कि देश में रसोई गैस की शुरुआत आजादी के बाद हो गई थी लेकिन 2014 में उनकी सरकार के सत्ता में आने तक देश में 13 करोड़ लोगों को ही इसके कनेक्शन मिले थे।

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के कार्यकाल में रसोई गैस का कनेक्शन अधिकतर अमीर लोगों को ही मिलता था किंतु पिछले चार वर्ष में ही उनकी सरकार ने 10 करोड़ नए रसोई गैस कनेक्शन देकर गरीबों, दलितों, निचले तबके के लोगों और आदिवासियों की जिंदगी को सशक्त बनाया है। गरीबी रेखा से नीचे के जिन चार करोड़ परिवारों को अब तक रसोई गैस के कनेक्शन बांटे गए हैं उनमें से 45 प्रतिशत लाभाथीं दलित परिवारों के हैं।

उज्जवला योजना को सामाजिक सशक्तीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि इसने खासकर महिलाओं को जानलेवा धुएं से मुक्ति दिलाई है। सरकार सभी परिवारों तक जल्दी ही रसोई गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।