इंडियन रेलवे में शुरू हुई सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया

By Tatkaal Khabar / 30-07-2021 01:51:22 am | 13920 Views | 0 Comments
#

इंडियन रेलवे में सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार रेलवे ने उम्मीदवारों से 62 हजार से ज्यादा पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को रेलवे के अलग-अलग यूनिटों पर नियुक्तियां दी जाएंगी।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे में 62,907 पदों पर भर्ती की जा रही है। इनमें ट्रैक मेंटेनर Grade IV, गेटमैन, प्वाइंटमैन, स्विच मैन, हेल्पर जैसे पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लोगों को उम्र में छूट की जाएगी।

इन पदों के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड से 10 परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके अलावा संबंधित ट्रेड पर आईटीआई या संबंधित सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। इसके अलावा रेलवे द्वारा निर्धारित चिकित्सा मानकों को भी पूरा करना भी अनिवार्य है। चयन के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगा। इसके अलावा मेडिकल टेस्ट पर में पास होना भी जरूरी है।

इन पदों पर आवेदन के लिए रेलवे की वेबसाइट http://www.indianrailways.gov.in/railwayboard/view_section.jsp?lang=0&id=0,4,1244 पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। इन पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही किए जा सकते हैं। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए जबकि एससी-एसटी वर्ग के लिए 250 रुपए शुल्क रखा गया है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च है।