LIC की जबरदस्त स्कीम, एक बार के प्रीमियम पर हर महीने मिलेगी 12000 रुपये पेंशन, यहां जानिए पूरी डिटेल

By Tatkaal Khabar / 06-08-2021 01:31:30 am | 13028 Views | 0 Comments
#

LIC Saral Pension Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सरल पेंशन (Saral Pension) योजना की शुरुआत हो गई है, जिसमें आप सिर्फ एक बार प्रीमियम देकर 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक की पेंशन पा सकते हैं.LIC launches cheaper term plan Jeevan Amar know its features  LIC         Jeevan Amar      Hindi News

एलआईसी दो प्रकार की सरल पेंशन योजना है. पहली लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस (Life Annuity with 100 percent return of purchase price) है जो यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है. इसके तहत पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी रहेगी. व्यक्ति जबतक जीवित रहेगा उसे पेंशन मिलती रहेगी, इसके बाद उसके नॉमिनी को बेस प्रीमियम प्राप्त होगा.

LIC की दूसरी पेंशन योजना जॉइंट लोगों के लिए है.इस योजना के तहत पति-पत्नी दोनों को पेंशन दिया जायेगा. यानी दोनों में से जो भी लंबे समय तक जीवित रहेगा उसे पेंशन मिलती है. दोनों के नहीं रहने पर नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा.

1 बीमाधारक के मामले में पॉलिसी लेते ही पेंशन शुरू हो जाएगी. इसे बीमाधारक तय करेगा की उसे पेंशन हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना चाहिए. मासिक निवेश के आधार पर 1000 रुपये महीना से लेकर 12000 रुपये महीना पेंशन मिल सकती है. पेंशन योजना की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से ली जा सकती है. इस योजना में 12000 रुपये साल का न्यूनतम देना होगा योजना 40 से 80 साल तक के लिए लोगों के के लिए मौजूद है.