BJP सांसद बाबुल सुप्रियो ने पॉलिटिक्स को कहा अलविदा, फेसबुक पोस्ट में लिखी
भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अचानक से राजनीति को अलविदा कहकर सबको हैरान कर दिया है. बाबुल सुप्रियो ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के माध्यम से राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह किसी भी पार्टी में नहीं जा रहे हैं.
बाबुल सुप्रियो ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "अलविदा. मैं किसी राजनीतिक दल में नहीं जा रहा हूं. टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई (एम) मुझे किसी ने फोन नहीं किया है, मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति में होने की जरूरत नहीं है." बता दें कि बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं.
एक दिन पहले ही बाबुल सुप्रियो ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा था कि उन्होंने कभी सबको खुश करने के लिए राजनीति नहीं की. उन्होंने लिखा था कि उनके लिए यह संभव नहीं है और न ही उन्होंने कभी ऐसा करने का प्रयास किया. वह इस कारण सबके लिए अच्छा नहीं बन पाए. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि कुछ लोग हैं, जिनके साथ उनका व्यवहार अच्छा नहीं रहा.
बाबुल सुप्रियो ने अपने पोस्ट में लिखा था कि वह और कुछ भी क्यों न हों, लेकिन अवसरवादी, अविश्वसनीय और पीठ पर छुरा घोंपने वालों में से नहीं हैं. उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा था कि उन्हें अच्छा रिस्पांस तभी मिलता है, जब वह राजनीति से इतर गानों के बारे में पोस्ट करते हैं.
बता दें कि बॉलीवुड में दशकों की सफलता के बाद बाबुल सुप्रियो ने साल 2014 में राजनीति में आने का निर्णय लिया था. साल 2014 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी और लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे. इसके बाद उन्हें मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में शहरी विकास मंत्रालय, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय में राज्य मंत्री का जिम्मा मिला था. इसके बाद उनको भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय दिया गया था.