‘सिंदूर’ ना लगाए जाने की वजह से दिशा परमार (Disha Parmar) हुई ट्रोल
टीवी इंडस्ट्री के पसंदीदा कपल राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) ने 16 जून 2021 को धूमधाम से शादी रचाई थी। इसमें कोई शक नहीं है कि, राहुल वैद्य और दिशा परमार की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं, लेकिन ‘सिंदूर’ ना लगाए जाने की वजह से एक्ट्रेस को पिछले दिनों खूब ट्रोल किया गया था। इस ट्रोलिंग के बीच दिशा पहली बार अपने पति राहुल वैद्य के साथ स्पॉट की गईं, जहां उन्हें सुहागन लुक में देखा गया। आइए आपको वो तस्वीरें दिखाते हैं।
पहले कपल की प्यारी लव स्टोरी पर एक नजर डाल लेते हैं। राहुल वैद्य और दिशा परमार की पहली मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक म्यूजिक एल्बम में साथ में काम किया था और तभी से ही दोनों की डेटिंग की अफवाहें मीडिया हेडलाइंस में आती रहती थीं, लेकिन कपल ने हमेशा अपने रिश्ते को महज ‘दोस्ती’ का नाम दिया था। लेकिन ‘बिग बॉस 14’ में जाने के बाद राहुल वैद्य को दिशा के लिए असली प्यार का अहसास हुआ और उन्होंने अपनी लेडीलव के बर्थडे पर उन्हें शो में प्रपोज किया था और दिशा ने भी राहुल के प्रपोजल का जवाब ‘वेलेंटाइन डे’ पर शो में जाकर दिया था। दोनों ने कुछ समय तक अपनी डेटिंग लाइफ को एंजॉय करने के बाद 16 जून 2021 को ग्रैंड हयात होटल में शादी रचा ली।
मालूम हो कि, दिशा परमार को पिछले दिनों ‘सिंदूर’ ना लगाने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने बुरी तरह ट्रोल किया था। 2 अगस्त 2021 को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को पिंक कलर की प्लेन साड़ी, हैवी इयररिंग्स और बालों का बन बनाया हुआ देखा जा सकता है। इन खूबसूरत फोटोज पर उनके लविंग हसबैंड राहुल वैद्य ने फ्लर्ट करते हुए कमेंट में लिखा था, ‘मेरी बेबी ने इस बार मार ही डाला है।’