LIC : रोजाना 29 रु जमा कर मिलेंगे 4 लाख रु, जानिए पूरी स्कीम
एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। एलआईसी ढेर सारी स्कीम पेश करती है, जो अलग-अलग कैटेगरी के लोगों के लिए फिट बैठती हैं। इनमें रिटायरमेंट और पेंशन जैसी पॉलिसियां भी शामिल हैं। एलआईसी की इन पॉलिसियों में आपको कई तरह के बेनेफिट मिलते हैं। एलआईसी की इस तरह की भी पॉलिसियां हैं, जिनमें आपको केवल एक प्रीमियम देकर जिंदगी भर पेंशन मिलती है। कुछ ऐसी पॉलिसियां भी हैं जिनमें आप थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके मोटी रकम पा सकते हैं। यहां हम आपको एलआईसी की एक ऐसी ही शानदार पॉलिसी के बारे में बताएंगे जिसमें आप रोज के 29-29 रु जोड़ कर करीब 4 लाख रु पा सकते हैं।
एलआईसी आधार शिला पॉलिसी एलआईसी की आधार शिला पॉलिसी में आपको रोजाना 29 रु जमा करने पर 3.97 लाख रु मिलते हैं। ध्यान रहे कि ये पॉलिसी केवल महिलाओं के लिए है। महिलाओं के लिए आयु लिमिट तय की गई है। केवल 8 से 55 वर्ष की आयु वाली महिलाएं ही इस पॉलिसी को ले सकती हैं। इसमें नियमित प्रीमियम का भुगतान करना होता है। एलआईसी आधार शिला पॉलिसी में यदि निवेशक की मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार को फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है। यदि पॉलिसीधारक पॉलिसी अवधि के दौरान जीवित रहे तो उसे मैच्योरिटी पर एक बार में मोटी राशि मिलती है।
कितना होगा प्रीमियम मान लीजिए यदि कोई 31 वर्षीय महिला ये पॉलिसी ले, जिसक अवधि 20 साल हो तो उसे 4.5 फीसदी टैक्स के साथ पहले साल का प्रीमियम 10,959 रु होगा, जबकि 2.25 फीसदी के साथ फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद ये 10,723 रु होगा। 10,723 रु सालाना का प्रीमियम रोज के हिसाब से 29 रु बैठता है। अब इस कैल्कुलेशन के हिसाब से आपको कुल 214696 रु जमा करने होंगे, जबकि आपको मैच्योरिटी पर 3.97 लाख रु मिलेंगे।
कैसे कर सकते हैं प्रीमियम का भुगतान आधार शिला पॉलिसी में आप 10959 रु (10487 रु प्रीमियम के साथ 472 रु का टैक्स), छमाही आधार पर टैक्स सहित 5537 रु, तिमाही आधार पर 2798 रु और हर महीने 933 रु का भी प्रीमियम दे सकते हैं। फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद आपको सालना 10,723 रु, छमाही आधार पर 5418 रु, तिमाही आधार पर 2,738 रु और हर महीने 913 रु का भुगतान करना होगा।
प्रीमियम भरने के लिए अतिरिक्त समय वैसे तो नियत तिथि पर प्रीमियम का भुगतान करना चाहिए। पर एलआईसी प्रीमियम के भुगतान के लिए कुछ एक्स्ट्रा समय भी देती है, जो 15-30 दिन का होता है। 3 या 6 महीने या साल भर में प्रीमियम भरने वालों को 30 दिन का अतिरिक्त समय मिलता है, जबकि हर महीने प्रीमियम देने वालों को 15 दिन का एक्स्ट्रा टाइम मिलता है।
30 दिन में कैंसिल कराने का मौका अगर आप चाहें तो इस प्लान को लेने के बाद केवल 15 दिन के भीतर कैंसिल भी करा सकते हैं। आपने जितना भी प्रीमियम दिया होगा वो आपको वापस मिल जाएगा। अच्छी बात ये है कि उसमें से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं काटा जाएगा। अगर आपको ये पॉलिसी पसंद न आए तो आप इस पॉलिसी इन 15 दिनों में कैंसिल करा सकते हैं। इस अवधि को फ्री लुक पीरियड कहा जाता है।