‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का नया गाना ‘Rammo Rammo’ रिलीज
अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, अम्मी विर्क, नोरा फतेही और शरद केलकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। देशप्रेम की कहानी पर बनी यह फिल्म 13 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
इसी बीच फिल्म का एक नया गाना ‘रामो रामो’ रिलीज कर दिया गया है। रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस गाने में संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा नजर आ रही हैं। गाने में इन दोनों के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। गाने को उदित नारायण, नीति मोहन और पलक मुच्छली ने मिलकर गाया है। वहीं, इसके लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और संगीत निष्क बागची ने दिया है।
शेरशाह का नया गाना ‘जय हिंद की सेना’ रिलीज, सिद्धार्थ मलहोत्रा ने दिखाया भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम
सोनाक्षी सिन्हा ने भी गाने का वीडियो शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेन ने लिखा है-‘पेश है आपके बीच मेरा पहला गरबा सॉन्ग-‘ रामो रामो’