Sidharth-Kiara की Shershaah देखकर क्यों रोने लगे विक्की कौशल

By Tatkaal Khabar / 12-08-2021 02:46:03 am | 26358 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) 12 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है. रियल लाइफ बेस्ड इस फिल्म को चारों तरफ से जमकर तारीफें मिल रही हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने भी ये फिल्म देखी और इस पर अपना रिव्यू दिया.
Sidharth Malhotra On Playing Real-life Hero Captain Vikram Batra I    Mocamboo
विक्की कौशल ने की तारीफ
विक्की (Vicky Kaushal) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'फिल्म बहुत अच्छी लगी. कैप्टन बत्रा के शौर्य और बलिदान को देखकर मेरे आंसू बहने लगे. सभी जवानों को मेरा सलाम. शेरशाह (Shershaah) की पूरी टीम की तारीफ करना चाहूंगा.' इसके आगे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक और सिद्धार्थ-कियारा के नाम अपनी पोस्ट में मेंशन किए हैं.

फिल्म देखकर हो गए भावुक
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने सिद्धार्थ के लिए अलग से मेंशन करते हुए लिखा, 'सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इस फिल्म के साथ तुम्हारा सफर बहुत लंबा रहा है और तुम इसके हकदार हो. तुमने कमाल कर दिया है भाई. और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) तुम तो यार रुलाकर ही मानोगी. बहुत बहुत बहुत अच्छा काम किया है. आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए क्योंकि ये दिल मांगे मोर.'