Coronavirus: महाराष्ट्र में संक्रामक डेल्टा वैरिएंट के 76 मामले, 5 की मौत

By Tatkaal Khabar / 17-08-2021 03:35:25 am | 13686 Views | 0 Comments
#

महाराष्ट्र ने अत्यधिक संक्रामक डेल्टा प्लस संस्करण के 10 नए मामले दर्ज किए, जिससे राज्य में कुल रोगियों की संख्या 76 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मामलों में कोल्हापुर के छह, रत्नागिरी के तीन और सिंधुदुर्ग के एक मामले शामिल हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इन 76 मरीजों में से पांच की मौत हो चुकी है.

राज्य के विभिन्न हिस्सों से भेजे गए स्वाब नमूनों की जीनोम अनुक्रमण के दौरान अत्यधिक संक्रामक माने जाने वाले संस्करण का पता चला था. एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई की एक 63 वर्षीय महिला ने जुलाई के अंतिम सप्ताह में संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, शहर में डेल्टा प्लस संस्करण के कारण पहली मौत हुई.

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी ने कहा कि मुंबई में महिला की मौत के बाद उसके कम से कम दो करीबी भी इस प्रकार से संक्रमित पाए गए. उपनगर घाटकोपर की रहने वाली महिला की 27 जुलाई को एक अस्पताल के आईसीयू में मौत हो गई थी.

अधिकारी ने कहा कि 11 अगस्त को ही राज्य के अधिकारियों को पता चला कि जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट आने के बाद उन्हें डेल्टा प्लस प्रकार का संक्रमण हुआ था. उन्होंने कहा कि महिला ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों खुराकें ली थीं, लेकिन 21 जुलाई को उसका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया.

स्वास्थ्य विभाग के एक बयान के अनुसार ठाणे की एक 50 वर्षीय महिला 22 जुलाई को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थी और शुक्रवार को मिली उसकी रिपोर्ट से पता चला कि वह डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित थी.