एलपीजी सिलिंडर की कीमत 25 बढ़ी, दिल्ली में 14.2 किलो के सिलिंडर की कीमत हुई 859.50
सरकारी तेल कंपनियों (Indian Oil) की तरफ से गैस की कीमतों हर महीने के शुरू में ही बदली जाती हैं, लेकिन इस बार महीने के बीच में भी गैस की कीमत बढ़ाई गई है। इस बात गैस की कीमत 25 रुपये बढ़ाई (LPG Price Hike by rs. 25) गई है, जिसके बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपये (LPG Gas Cylinder Price in Delhi) हो गई है। अगर पिछले एक साल की बात करें तो अब तक एलपीजी गैस की कीमत 265.50 रुपये बढ़ चुकी (LPG Price Hike in one year) है।
आपके शहर में कितने रुपये में मिल रही है गैस?
गैस सिलेंडर की कीमतें अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होती हैं। आइए जानते हैं आपके शहर में अब कितने रुपये का हो गया गैस सिलेंडर।
शहर कीमत
दिल्ली 859.5 रुपये
मुंबई 859.5 रुपये
कोलकाता 886 रुपये
चेन्नई 875.5 रुपये
लखनऊ 857.5 रुपये
अहमदाबाद 866.50 रुपये
इंडियन ऑयल ने चुपके से बढ़ाई हैं कीमतें!
गैस सिलेंडर की कीमतें मंगलवार को ही बढ़ गई थीं। कुछ मीडिया हाउस ने इसकी खबर भी लगानी शुरू कर दी, लेकिन इंडियन ऑयल ने नई कीमतें अपनी वेबसाइट पर बुधवार सुबह 9.30 बजे तक भी अपडेट नहीं कीं। हालांकि, अगर आप गैस बुक करने की प्रक्रिया करेंगे तो पता चलेगा कि आपको अब गैस सिलेंडर के लिए 25 रुपये अधिक चुकाने पड़ेंगे।
कब-कब कितनी रहीं कीमतें
1 अगस्त 2020 से 1 नवंबर 2020 तक एलपीजी गैस की कीमतें 594 रुपये पर स्थिर थीं। इसके बाद कीमतें में लगातार तेजी आने लगी। देखिए कब-कब बढ़ीं कीमतें।
तारीख कीमत
1 अगस्त 2020 594 रुपये
1 दिसंबर 2020 644 रुपये
15 दिसंबर 2020 694 रुपये
4 फरवरी 2021 719 रुपये
15 फरवरी 2021 769 रुपये
25 फरवरी 2021 794 रुपये
1 मार्च 2021 819 रुपये
1 अप्रैल 2021 809 रुपये
1 जुलाई 2021 834.50 रुपये
17 अगस्त 2021 859.5 रुपये