अखिलेश यादव को यूपी का मुख्यमंत्री बनना है तो हमसे गठबंधन करना होगा:शिवपाल यादव

By Tatkaal Khabar / 24-08-2021 01:42:02 am | 15492 Views | 0 Comments
#

UP Assembly Election 2022: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को मुख्यमंत्री बनना है तो हमसे गठबंधन करना होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को हटाने के लिए समान विचारधारा की पार्टी का एक होना जरूरी है.


गठबंधन के लिए सपा होगी पहली प्राथमिकता
मंगलवार को मेरठ पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि गठबंधन के लिए समाजवादी पार्टी उनकी पहली प्रथामिकता होगी. उन्होंने कहा कि मैंने गठबंधन की बहुत कोशिश की, अब जिम्मेदारी अखिलेश की है. उन्हें गठबंधन को लेकर फैसला करना होगा.


काफी पिछड़ चुका है देश और प्रदेश
प्रदेश सरकार के द्वारा शहरों के नाम बदलने को लेकर प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस सरकार ने कोई नया काम नहीं किया है. जो भी निर्णय लिए गए हैं, न वह देश हित में है न जनता हित में. इसलिए हर तरह से प्रदेश और देश काफी पिछड़ चुका है. क्योंकि देश और प्रदेश की सरकार असफल है.


इससे पहले शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में कहा था कि 2022 में प्रसपा जिस दल में शामिल होगी, उसी प्रदेश में सरकार बनेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि अगर हमारी सरकार बनती है तो किसानों और मुसलमानों को पूरा सम्मान मिलेगा. किसी के साथ जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं किया जाएगा.

किसानों की बात नहीं सुन रही सरकार
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया था कि किसान काले कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी समस्याओं को नहीं सुन रही है. किसान महीनों से धरने पर बैठा हुआ है. सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए.