Soha Ali Khan ने शेयर की जेह की पहली राखी फोटो, भाई पर प्यार लुटाती हुई दिखी इनाया किया Kiss
रक्षाबंधन के मौके पर कई सारे बॉलीवुड सितारों ने अपने सोशल मीडिया पर अपने भाई-बहनों के साथ सोशल मीडिया पर अपने राखी की तस्वीरें शेयर की थी. लेकिन राखी के एख दिन बाद सोहा अली ख़ान ने रक्षाबंधन की जो तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में इनया अपने दोनों भाई तैमूर और जेह पर जमकर प्यार लुटाया है. सोहा ने इंस्टा पर जो फोटो शेयर की है उसमें बड़ी बहन इनाया छोटे भाई जहांगीर उर्फ जेह को प्यार करती दिख रही हैं
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर किया है, जिसमें उनके भाई सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह (Jeh Ali Khan) नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि इनाया और जेह काउच पर बैठे हैं. वहीं, इनाया अपने छोटे भाई को किस कर रही हैं, इस भाई-बहन के मोमेंट पर सबका दिल आ गया है. वहीं सोहा अली खान ने करीना कपूर को टैग करके ‘फर्स्ट राखी’ लिखा है