IND vs ENG: टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखरी, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बैटिंग की धज्जियां उड़ाईं
अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और बाकी तेज गेंदबाजों के दम पर इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में भारत को पहली पारी में सस्ते में समेट दिया. टीम इंडिया पहली पारी में 78 रन के मामूली स्कोर पर निपट गई. भारत की तरफ से रोहित शर्मा (19) और अजिंक्य रहाणे (18) ही ऐसे बल्लेबाज रहे जो दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. बाकी बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह की इंग्लिश गेंदबाजी के आगे बिखर गए. भारत का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 67 रन था लेकिन फिर धड़ाधड़ विकेट गिरे और स्कोर 9 विकेट पर 67 रन हो गया. इंग्लैंड के सभी तेज गेंदबाजों को विकेट मिले. जेम्स एंडरसन व क्रेग ऑवर्टन ने तीन-तीन और सैम करन व ऑली रॉबिनसन ने दो-दो विकेट लिए. एंडरसन (छह रन पर तीन विकेट) ने मैच के पहले घंटे में ही सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (0), चेतेश्वर पुजारा (01) और कप्तान विराट कोहली (07) को पवेलियन भेज दिया.
एंडरसन की अगुआई में इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की जिससे भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह के सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लंच से पहले 25.5 ओवर में सिर्फ पांच चौके लगे. भारतीय बल्लेबाजों को ऑफ साइड से बाहर की गेंद से छेड़छाड़ का खामियाजा भुगतना पड़ा. टॉप ऑर्डर के पांच बल्लेबाज विकेटकीपर जोस बटलर को कैच देकर आउट हुए. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आसमान में बादल छाए होने के बावजूद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. एंडरसन ने उनके इस फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने लॉर्ड्स में पिछले मैच में शतक जड़ने वाले राहुल (0) को पहले ओवर में ही पवेलियन भेज दिया. राहुल ने ऑफ साइड से बाहर की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में बटलर को कैच थमाया.
रोहित-रहाणे ही टिक पाए
पुजारा (1) भी पांचवें ओवर में एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे. कप्तान कोहली ने आठवें ओवर में रॉबिनसन पर पारी का पहला चौका जड़ा लेकिन एंडरसन ने उन्हें भी बटलर के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 20 रन कर दिया. कोहली ने सात रन बनाए. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (नाबाद 15) और अजिंक्य रहाणे (18) ने इसके बाद 15 ओवर तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा. दोनों के बीच 35 रन की साझेदारी हुई, लेकिन तेज गेंदबाज ऑली रॉबिनसन (13 रन पर एक विकेट) ने लंच से पहले रहाणे को आउट करके भारत की मुश्किलें बढ़ा दी. इन झटकों से टीम इंडिया उबर नहीं पाई और लंच के बाद उसकी पारी सिमट गई.
आखिरी पांच विकेट 11 रन में गिरे
रोहित शर्मा ने 105 गेंदों का सामना किया और 19 रन बनाए. अगर वे इतनी देर नहीं टिकते तो शायद पहले ही सिमट जाता. लंच के कुछ देर बाद ऋषभ पंत (2), रवींद्र जडेजा (4), मोहम्मद शमी (0), जसप्रीत बुमराह (0) सस्ते में लौट गए. आखिरी विकेट के लिए इशांत शर्मा (8) और मोहम्मद सिराज (3) ने 11 रन जोड़े और टीम को 78 रन तक पहुंचाया. सिराज आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए.
भारत ने लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट 151 रन से जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया. इंग्लैंड ने दो बदलाव करते हुए सलामी बल्लेबाज डोम सिबली की जगह डेविड मलान जबकि चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह ऑवर्टन को अंतिम एकादश में जगह दी.