Tiger 3 में सलमान खान के अपोसिट नजर नहीं आएंगे इमरान हाशमी

By Tatkaal Khabar / 25-08-2021 04:17:09 am | 11404 Views | 0 Comments
#

सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग में बिजी हैं. दोनों फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश रवाना हुए हैं. जहां वह 40 दिनों के लंबे शेड्यूल पर हैं. इस दौरान सलमान और कैटरीना रूस से लेकर टर्की तक कई देशों में शूटिंग करने वाले हैं. खबर थी इस फिल्म में सलमान के अपोजिट इमरान हाशमी (Emraan Hashmi ) नजर आने वाले हैं. जिसे जानकर फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए थे. लेकिन अब फैंस के अरमानों पर पानी फिर गया है क्योंकि इमरान हाशमी ने खुलासा करते हुए बताया है कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं है.

पिंकविला ने जब इमरान हाशमी से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आपसे किसने कहा कि मैं टाइगर 3 की शूटिंग की है. लोग इस बारे में बातें कर रहे हैं. लेकिन मैंने इस फिल्म की कोई भी शूटिंग नहीं की है. असल में मैं इस फिल्म का हिस्सा भी नहीं हूं. मुझे पता नहीं यह बातें कहां से आई. लेकिन मैंने नहीं ऐसा कोई बयान और ना ही कभी कहा है कि मैं यह फिल्म कर रहा हूं.

हालांकि इमरान हाशमी ने सलमान और उनके फिल्म की जमकर तारीफ की और कहा कि इस फ्रेंचाइजी और सलमान के साथ काम करना चाहेंगे. यह मेरे लिए हमेशा एक सपना है और उम्मीद करता हूं कि यह पूरा होगा.

आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 से पहले उनकी फिल्म एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. जिसके बाद अब सलमान और कैटरीना टाइगर 3 के साथ दर्शकों के बीच आने जा रहे हैं.