TMC सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने दिया बच्चे को जन्म
टीएमसी की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने पार्क स्ट्रीट के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. सूत्रों के मुताबिक बुधवार की रात को टीएमसी की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां को पार्क स्ट्रीट के एक निजी अस्पताल में अभिनेता यश दासगुप्ता ने भर्ती कराया था. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अभिनेता यश दासगुप्ता अभी भी नुसरत जहां के साथ अस्पताल में ही मौजूद हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अस्पताल के आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बहरहाल यह खुशखबरी पाकर नुसरत के फैंस काफी खुश हैं.