मुंबई के सेंट जोसफ स्कूल में 26 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, चार 12 साल से कम
कोरोना (Coronavirus) के घटते मामलों के बीच तेजी से अनलॉक (Unlock) होता जा रहा है. अनलॉक की प्रक्रिया के बीच ज्यादातर राज्यों में स्कूल भी खोल (Schools Reopen) दिए गए हैं. इस बीच मुंबई (Mumbai) से चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है. मुंबई के सेंट जोसफ स्कूल में 26 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से चार 12 साल से कम उम्र के बताए जा रहे हैं. BMC ने स्कूल की बिल्डिंग को सील कर दिया है. 22 बच्चों को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है जबकि 4 बच्चों को नैयर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
बता दें, महाराष्ट्र में अभी भी हालात ज्यादा अच्छे नहीं हैं. महाराष्ट्र अभी भी कोरोना से ज्यादा प्रभावित चार राज्यों में बना हुआ है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश ऐसे राज्य हैं जिसमें कोविड के एक्टिव केस 10,000 से 1,00,000 के बीच हैं. देश में कुल एक्टिव केस का केरल में 51%, महाराष्ट्र में 16% और बाकी 3 राज्य (कर्नाटक, तमिलनाडू और आंध्र प्रदेश) का 4%-5% योगदान है.