CM केजरीवाल सरकार ने अभिनेता Sonu Sood को सौंपी यह जिम्मेदारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शुक्रवार सुबह बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने मुलाकात की। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि सोनू आम आदमी पार्टी के लिए पंजाब में प्रचार करेंगे और उसी सिलसिले में दोनों की मुलाकात होनी है। मगर केजरावील से मुलाकात के बाद सोनू से साफ कर दिया कि उन्हें राजनीति में नहीं आना है। वहीं सीएम केजरीवाल ने उन्हें देश के मेंटर योजना का ब्रांड एंबेसडर बनाने का एलान किया है।बच्चों के मेंटर बनने पर सोनू सूद ने कहा, 'आज मुझे लाखों छात्रों का मार्गदर्शन करने का अवसर मिला है। छात्रों का मार्गदर्शन करने से बड़ी कोई सेवा नहीं है। मुझे यकीन है कि हम एक साथ मिलकर ये सकते हैं और हम करेंगे।' उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा पर अच्छा काम हुआ है। ये लोग खुद अनुभव कर रहे हैं। उम्मीद है कि देश भर में भी ऐसा होगा।सीएन ने घोषणा की है कि सूद स्कूल में पढ़ने वालों बच्चो को गाइड करेंगे। इस योजना को सितंबर के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। सोनू सूद ने लोगों से इस स्कीम से जुड़ने की अपील की। राजनीति में आने के सवाल पर सोनू सूद ने कहा कि अभी हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं है। पंजाब चुनाव में क्या आप के लिए प्रचार करेंगे इस सवाल के जवाब में सूद ने कहा कि इस पूरी मुलाकात में राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई है। ना ही मुझे राजनीति में आना है।अभिनेता सोनू सूद ने साफ-साफ कहा कि हमने कोई राजनीतिक चर्चा नहीं की है। बता दें ये अटकलें लगाई जा रही थी कि सोनू सूद और केजरीवाल की मुलाकात राजनीतिक होने वाली है। कई मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि इस मुलाकात का पंजाब चुनाव से संबंध हो सकता है। वहीं अटकलें ये भी लगाई जा रही थी कि सोनू सूद पंजाब में आम आदमी पार्टी का चेहरा बन सकते हैंअरविंद केजरीवाल ने देश के मेंटर कार्यक्रम को समझाते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के अभिभावक भी ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते, ऐसे में उनके पास करियर को लेकर मार्गदर्शन का अभाव होता है. इस कार्यक्रम के तहत देश भर के पढ़े लिखे लोगों से अपील की जाएगी कि वह सरकारी स्कूलों के कम से कम दो-तीन बच्चों की जिम्मेदारी लें और उनके मेंटर बन कर उन्हें करियर के लिए आगे क्या करना है इसका मार्गदर्शन करें.अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यदि आप बच्चों के मेटर और बनते हैं तो आप उनसे फोन से संपर्क कर सकते हैं या आस-पास रहते हैं तो मिल सकते हैं. बच्चों के दुख एवं तनाव को बांटकर आप उनके मन को हल्का कर सकते हैं. अभिनेता सोनू सूद खुद भी कुछ बच्चों के मेंटर बनने को राजी हुए हैं और पूरे देश के लोगों से अपील करेंगे कि वह भी आगे आएं और बच्चों के मेंटर बने.