उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश व प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की दी शुभकामनाएं

By Tatkaal Khabar / 29-08-2021 01:49:29 am | 9781 Views | 0 Comments
#

लखनऊः दिनांकः 29 अगस्त, 2021
    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जन्माष्टमी के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी  है।
अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि भगवान श्री कृष्ण के गीता में दिए गए उपदेश, उनके आदर्श, उनके कर्मयोग का ज्ञान आज भी प्रासंगिक है। भगवान श्री कृष्ण का पूरा जीवन ही एक संदेश है। हम सभी को उनके जीवन मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए ।
उन्होंने देश व प्रदेश वासियों से अपील की है कि सभी लोग प्रेम, सौहार्द व आपसी भाईचारे की भावना, हर्षाेल्लास, अपनी गौरवशाली संस्कृति व परम्पराओं के अनुरूप भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी का त्योहार मनाएं, लेकिन कोरोना के दृष्टिगत निर्धारित  प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।