UP: मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह सपा में शामिल, अम्बिका चौधरी भी साइकिल पर सवार

By Tatkaal Khabar / 29-08-2021 02:21:13 am | 11596 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश विधानसभा इलेक्शन की तैयारियों में जहां एक और सभी पार्टियां जुटी हुई है। वहीं समाजवादी पार्टी भी अपना आधार मजबूत करने में लगी हुई है। जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी में अंबिका चौधरी की घर वापसी हुई है तो वहीं दूसरी ओर बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी ज्वाइन किया है।

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर विधायकों और नेताओं का दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी के विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी भी साइकिल पर सवार हो चुके हैं। सपा छोड़कर बसपा में शामिल होने वाले अम्बिका चौधरी ने भी सपा में वापसी कर ली है।

लखनऊ में शनिवार को समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में यूपी के पूर्व सीएम व  सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सिबगतुल्लाह अंसारी और उनके बेटे मुन्नू अंसारी समेत अन्य कार्यकर्ताओं को सपा की सदस्यता दिलाई है। इसकी जानकारी अखिलेश मे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है।

अखिलेश ने सपा में नेताओं का किया स्वागत

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, आज ग़ाज़ीपुर एवं बलिया से सपा में शामिल हुए सभी नेतागणों एवं कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत है।