धार्मिक स्थान में शराब और मांस के व्यापार में लगे लोग दूध बेचना शुरू कर सकते हैं:CM योगी

By Tatkaal Khabar / 31-08-2021 02:57:12 am | 9175 Views | 0 Comments
#

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (krishna janmashtami) के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) ने मथुरा में मांस व मदीरा की बिक्री पर रोकस (Ban On Meat Shop) लगाने का ऐलान कर दिया है. सीएम ने कहा कि उनके इस फैसले से प्रभावित होने वाले लोगों का व्यवस्थित पुनर्वास किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों को आदेश दिए जा चुके हैं. बता दें कि बीते कल योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर भगवान के दर्शन किए

मुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महिमा को पुनर्जीवित करने के लिए शराब और मांस के व्यापार में लगे हो दूध बेचना शुरू कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थली पहुंचकर ठाकुर बांके बिहार लाल और राधारानी के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण के उन्होंने दर्शन किए.
मुख्यमंत्री ने बीते कल कहा कि भगवान से यही कामना करता हूं कि इस कोरोना रूपी राक्षस का अंत कर दुनिया को वे त्रास से मुक्ति दिलाएं. कोरोना के कारण लोगों के कई अपनों को खोया है. देश के प्रधानमंत्री के निर्देशन में कोरोना से लड़ने का कार्य किया है. लेकिन कई बार महामारी के दौरान संसाधन अक्सर कम पड़ जाते हैं. बता दें कि मथुरा में डेंगू की चपेट में 6-7 बच्चों के आने बाद व कई बच्चों की मौत के कारण मौत होने को लेकर योगी आदित्यनाथ ने इन परिवारों के साथ सहानुभूति जताई है.