टोक्यो पैरालंपिक में इतिहास रचने से एक कदम दूर नोएडा के DM सुहास, बैडमिंटन में पक्का किया मेडल

By Tatkaal Khabar / 04-09-2021 01:49:41 am | 11496 Views | 0 Comments
#

Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय शटलर और नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने सेतिवान फ्रेडी को हरा बैडमिंटन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सुहास एलवाई ने इसके साथ ही सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. अगर वह फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाते हैं तो सिल्वर मेडल तो जीत ही जाएंगे.

सुहास एल यथिराज ने  टोक्यो पैरालंपिक के अपने पहले बैडमिंटन मुकाबले की शुरुआत जीत के साथ की थी. उन्होंने जर्मनी के खिलाड़ी को हराकर ग्रुप मैच के लिए क्वॉलिफाई किया था. उनका पहला मुकाबला जर्मनी के निकलास जे पोटे से था. वहीं एसएल4 क्लास में नोएडा के डीएम ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

एसएल4 क्लास में सुहास एलवाई ने मात्र 31 मिनट में फ्रेडी सेतियावान को 21-9, 21-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. उनका सामना अब शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांस के लुकास माजूर से होगा. बता दें कि पैरालम्पिक में इस साल पहली बार बैडमिंटन खेला जा रहा है. 

बता दें कि भारत के तीन खिलाड़ी प्रमोद भगत, कृष्णा नागर और सुहास यथिराज टोक्यो पैरालम्पिक पुरुष एकल बैडमिंटन के अपने अपने वर्ग के फाइनल में पहुंचे हैं. वहीं मनोज सरकार और तरुण ढिल्लों को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.