UP Assembly Election 2022: प्रियंका गांधी 10 और 11 सितंबर को लखनऊ दौरे पर होंगी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आगामी 10 और 11 सितंबर को लखनऊ का दौरा करेंगी. इस दौरान वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में कई महत्वपूर्ण बैठकें करेंगी. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका अपने दो दिवसीय लखनऊ प्रवास के दौरान चुनावी रणनीति, संगठन की स्थिति, संभावित उम्मीदवारों के नामों और कई अन्य मुद्दों पर वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगी.
उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होना है. प्रियंका गांधी चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में काफी सक्रिय हैं. पिछले काफी समय से वह अपना अधिकतर समय उत्तर प्रदेश की राजनीति को देती आई हैं.