मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया ,रुपाणी ने कहा कि मुझे आगे जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाऊंगा

By Tatkaal Khabar / 11-09-2021 02:43:45 am | 19769 Views | 0 Comments
#

गुजरात की राजनीति में अचानक से बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को विजय रुपाणी ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। राज्यपाल से मिलने के बाद बाहर आकर आधिकारिक तौर ने मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस्तीफे देने का ऐलान किया है।
विजय रुपाणी ने इस्तीफे देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गुजरात का विकास अब नए नेतृत्व में हो। हमारी पार्टी में समय के साथ दायित्व बदलते हैं। मुझे पीएम मोदी का मार्गदर्शन मिला। मुझे कार्यकर्ता से सीएम बनाया गया। पार्टी को मेरा बहुत बहुत आभार। रुपाणी ने कहा कि मुझे आगे जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाऊंगा।

विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद अब मुख्यमंत्री पद के लिए कई नामों को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी हैं। कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें से किसी एक को गुजरात का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, नए मुख्यमंत्रियों के रेस में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया का नाम सबसे ऊपर उभरकर सामने आ रहा है। इसके अलावा पुरुषोत्तम रुपाला, नितिन पटेल और सीआर पाटिल के नाम भी चर्चा होने लगी है।