BCCI ने इंग्लैंड को दिया मैच फिर से शेड्यूल का ऑफर, 2022 में हो सकता हैं 5वां टेस्ट

By Tatkaal Khabar / 12-09-2021 02:56:17 am | 11689 Views | 0 Comments
#

इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया है। भारत के फिजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया। इसके बाद मैच रद्द करने का फैसला लिया गया। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा कि बीसीसीआई के साथ चल रही बातचीत के बाद, ईसीबी पुष्टि कर सकता है कि इंग्लैंड और भारत के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में आज से शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट रद्द कर दिया गया है। इसके बाद बीसीसीआई ने इंग्लैंड को पांचवां टेस्ट फिर से कराने की पेशकश की है।


अब क्या होगा सीरीज का नतीजा
मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रा होने के साथ ही अब एक बड़ा सवाल यह उठता है कि इस सीरीज का नतीजा क्या होगा। टीम इंडिया इस समय 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। आखिरी टेस्ट रद्द होने का मतलब है कि यह टेस्ट नियम के मुताबिक इंग्लैंड के खाते में जुड़ जाएगा। अगर इस मैच को सच में इंग्लैंड के खाते में जोड़ दिया जाए तो भारत के पास इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा मौका होगा और सीरीज ड्रॉ पर खत्म होगी।

कब होगा 5वां टेस्ट?
अगले साल जून में भारत को सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। 2022 में इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया को जुलाई में तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में आज रद्द हुए इस टेस्ट मैच को भविष्य में जोड़ा जा सकता है. अब मैनचेस्टर टेस्ट अगले साल इंग्लैंड के दौरे पर होने की उम्मीद है। वही बता दे कि साल 2008 में इंग्लैंड की टीम सात वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आई थी।