Maharashtra Amaravati accident : महाराष्ट्र के अमरावती में नाव पलटने से 11 लोगों की मौत, कई लापता
महाराष्ट्र, इन दिनों भारी बारिश के चलते नदियां अपने उफान है, ऐसे में नदियों में नाव पलटने जैसी दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. आज महाराष्ट्र ( Maharashtra Amravati accident ) के अमरावती में नाव पलटने से भीषण हादसा हुआ है. इसके चलते 11 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है.
लापता लोगों का नहीं मिल रहा कोई सुराग
महाराष्ट्र के अमरावती में नाव पलटने से भीषण हादसा हुआ है, इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई हैं और 8 लोगों के लापता होने की खबरें आ रही हैं. इस हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है. लेकिन फिर भी लापता 8 लोगों का अब तक कोई पता नहीं लग पाया है, ऐसे में इन लोगों के डूब जाने की आशंका जताई जा रही है.
बीते दिनों आसाम में दो नावों के टकराने से एक भीषण हादसा हो गया था, इस हादसे में 80 लोगों के लापता होने की खबरें आई थी, जबकि केवल एक औरत की मौत हुई थी.