Nusrat Bharucha ने अपनी हॉरर फिल्म 'छोरी' का मोशन पोस्टर किया शेयर

By Tatkaal Khabar / 14-09-2021 03:04:29 am | 13269 Views | 0 Comments
#

अभिनेत्री नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) ने अपनी आगामी हॉरर फिल्म 'छोरी' की एक झलक साझा की है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. नवंबर में रिलीज होने वाली इस फिल्म से नुसरत हॉरर जॉनर में डेब्यू करेंगी. टीजर में लाल रंग के लहंगे में एक भूतिया महिला अपने बेबी बंप को पकड़े हुए दिख रही है.
Nushrratt Bharuccha horrer movie Chhorii To Premiere On Amazon Prime Video  in November - Entertainment News India -     3939
नुसरत ने इसे कैप्शन दिया, "डर का नया चेहरा हमें परेशान करने के लिए आ रहा है. हैशटैग छोरी ऑन प्राइम, इस नवंबर केवल प्राइम वीडियो पर,विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज, क्रिप्ट टीवी और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, हॉरर फिल्म एक प्रशंसित मराठी फिल्म 'लपछापी' की रीमेक है. नुसरत ने 'कल किसने देखा' के साथ 2009 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. जिसके बाद वह 'प्यार का पंचनामा', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'ड्रीम गर्ल' और 'छलांग' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में नजर आई.