डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना, कहा- ‘साइकिल से बदलकर पार्टी का चुनाव चिन्ह AK 47 को बना लें’

By Tatkaal Khabar / 15-09-2021 03:30:03 am | 11317 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश में इस समय बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच जमकर बयान बाजी चल रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को बीजेपी को अपना चुनाव चिन्ह बदलकर बुलडोजर रखने की सलाह दे डाली थी. जिसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि सपा को अपना चुनाव चिन्ह बदलकर एके-47 रख लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि सपा सिर्फ एक धर्म विशेष के तुष्टीकरण में जुटी हुई है.

वहीं केशव प्रसाद ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के रायबरेली दौरे पर कहा कि यह तो सभी जानते हैं कि प्रियंका यूपी में किस लिए आती हैं. अब यूपी में कांग्रेस का आस्तित्व नहीं है. 2019 के चुनाव में भी प्रिंयका गांधी ने दौरे किए थे. उसके परिणाम जनता को पता है.

बीजेपी सांसद ब्रिज लाल ने भी अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा है कि ‘समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल की जगह LMG होना चाहिये जो बिलकुल उपयुक्त है. उन्होंने आगे कहा कि यही LMG मुख़्तार अंसारी ने कृष्णानन्द राय की हत्या के लिए मंगायी थी, जो जनवरी 2004 में STF ने पकड़ी थी. आप के पिताश्री ने POTA से मुख़्तार को बचा लिया था’

अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर मनमानी करने का लगाया था आरोप
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप लगाते हुए कहा था, ‘सरकार को अपना चुनाव चिह्न बुलडोजर रख लेना चाहिए. इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उनके पास एक बुलडोजर है. इसमें एक स्टीयरिंग होता है, अभी यह इधर चल रहा है और एक बार स्टीयरिंग की दिशा बदल जाने के बाद यह दूसरी दिशा में जाएगा. सरकार मनमानी कर रही है, कानून नहीं मान रही है.’