पीएम मोदी समेत क्वाड देशों के प्रमुखों की मेजबानी करेंगे बाइडेन, 24 सितंबर को आयोजन
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागचनी ने कहा कि अफगानिस्तान में लापता बताए गए भारतीय नागरिक बांसुरी लाल को लेकर जांच चल रही है। मंत्रालय सभी संबद्ध पक्षों के संपर्क में है।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी 24 सितंबर को वॉशिंगटन में क्वाड बैठक में शामिल होंगे। वॉशिंगटन प्रवास के दौरान ही वे अमेरिकी राष्ट्र्रपति जो बाइडन से पहली रूबरू मुलाकात करेंगे। 25 सितंबर को पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र को संबोधित करेंगे।
PM will participate in the first in-person Quad leaders' summit in Washington on Sept 24th. On Sept 25, he will address the UN general debate of the UN General Assembly at its 76th session. While PM is in Washington, he will also have a bilateral meeting with President Biden:
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी क्वाड नेताओं की वॉशिंगटन में होने वाली पहली प्रत्यक्ष बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक 24 सितंबर को होगी। 25 सितंबर को प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र को संबोधित करेंगे। पीएम क्वाड देशों की बैठक के दौरान ही वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से पहली प्रत्यक्ष मुलाकात करेंगे।
बागची ने बताया कि हमने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कथित भारतीय नागरिक बांसुरी लाल के लापता होने की रिपोर्ट देखी है। हम सभी संबंधित पक्षों के संपर्क में हैं। हमने स्थानीय अधिकारियों द्वारा जांच शुरू करने की रिपोर्ट भी देखी है। स्थिति पर हमारी लगतार नजर है, मामले में यदि कोई आगे प्रगति होती है तो मीडिया को सूचित किया जाएगा।
बागची ने कहा कि अफगानिस्तान में 'देवी शक्ति' अभियान के माध्यम से हमने ज्यादातर भारतीय लोगों को निकाला है। कुछ भारतीय अभी भी वहां हैं। हम उनके संपर्क में हैं। हमने सुरक्षा का यह विषय अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने काफी बार उठाया है। जब तक काबुल एयरपोर्ट फिर से शुरू न हो, यह कहना मुश्किल होगा कि उन्हें कैसे निकाला जाएगा। अभी हमारा फोकस यही है कि काबुल एयरपोर्ट फिर से शुरू हो। इसके बाद लोगों को वहां से लाने में आसानी होगी।