डिज्नी प्लस हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर रिलीज होगी विद्युत जामवाल की फिल्म सनक

By Tatkaal Khabar / 22-09-2021 02:45:02 am | 11565 Views | 0 Comments
#

डिजिटल रूप से रिलीज होगी फिल्म सनक
निर्माताओं ने एक नया दिलचस्प पोस्टर लॉन्च किया
जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी
Mumbai, 22 सितंबर (एजेंसी)। एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की आगामी फिल्म सनक- होप अंडर सीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर डिजिटल रूप से रिलीज होगी।
Vidyut Jammwal    Sanak     Aashram        - Vidyut jammwals sanak to release on disney plus  hotstar multiplex aashrams bhopa swamy aka
विपुल अमृतलाल शाह और जी स्टूडियोज की यह फिल्म कनिष्क वर्मा द्वारा निर्देशित है। इसमें बंगाली अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्रा भी हैं। इस घोषणा के साथ, निर्माताओं ने एक नया दिलचस्प पोस्टर भी लॉन्च किया है जिसमें विद्युत एक मिशन पर दिख रहे हैं।

फिल्म एक्शन से भरपूर दृश्यों के साथ भावनात्मक यात्रा को सामने लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। विद्युत फिल्म में केंद्रीय किरदार निभाते हैं, वह अपने करियर में पांचवीं बार निर्माता विपुल शाह के साथ जोड़ी बना रहे हैं।फिल्म में चंदन रॉय सान्याल और नेहा धूपिया भी हैं। सनशाइन पिक्च र्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से जी स्टूडियोज द्वारा सनक – होप अंडर सीज प्रस्तुत की गई है। यह विपुल अमृतलाल शाह प्रोडक्शन है, जिसका निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है। जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी।