12 साल से ज्यादा के बच्चों को जल्द मिलेगा कोरोना टीका, जायडस कैडिला की वैक्सीन को लेकर सरकार ने दी जानकारी
जायडस कैडिला की कोविड-19 डीएनए वैक्सीन को जल्दी ही देश की टीकाकरण ड्राइव में शामिल कर लिया जाएगा। यह वैक्सीन तीन खुराक में दी जाएगी। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को बताया कि अभी तारीख तय नहीं हुई है लेकिन जायडस वैक्सीन जल्दी ही आ जाएगी। इसकी कीमतों को लेकर भी जल्दी ही फैसला ले लिया जाएगा। 20 अगस्त को डीसीआई ने 12 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों पर जायडस कैडिला की वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने कहा है कि जाइडस कैडिला की डीएनए वैक्सीन को जल्दी ही इस्तेमाल में लाने के लिए प्रयास जारी हैं, इस पर लगातार चर्चा हुई है। जिसके नतीजे सकारात्मक हैं। जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन एक या दो नहीं बल्कि तीन खुराक लेनी होंगी। साथ ही साथ यह नीडललेस है, मतलब इसे सुई से नहीं लिया जाता है। देश में 12-18 साल के बच्चों को लगाए जाने वाली यह पहली वैक्सीन होगी क्योंकि अभी तक 18 साल से ज्यादा के लोगों को ही वैक्सीन दी जा रही है।
लगाई गई 88 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने ब्रीफिंग में आगे बताया कि आज (गुरुवार) सुबह तक 88 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। 64 करोड़ से ज्यादा पहली डोज और 23.70 करोड़ दूसरी डोज़ हैं। 99% स्वास्थ्यकर्मियों को पहला डोज लग चुका है। फ्रंटलाइन वर्कर्स में 100% लोगों को पहली डोज लग चुकी है। देश में 18 वर्ष से ज्यादा आयु की जनसंख्या में से 69 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है। 25% लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं। डेंगू के लिए भी वैक्सीन बनाने की तैयारी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहे हैं, हम सभी से भीड़ से बचने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और फेस मास्क का उपयोग करने की अपील करते हैं। कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाएं। आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा, गैर-जरूरी यात्रा से बचना और उत्सव मनाना समझदारी होगी। डेंगू का टीका एक महत्वपूर्ण एजेंडा है। कुछ डेंगू स्ट्रेन हैं जिन्हें भारत में कुछ कंपनियों को लाइसेंस दिया गया है। इनमें से कई कंपनियों ने विदेश में अपना पहला चरण परीक्षण किया है। हम और कठोर परीक्षण करने की योजना बना रहे हैं।