अखिल भारतीय साइकिल रैली के फ्लैग इन कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह

By Tatkaal Khabar / 02-10-2021 02:54:52 am | 10857 Views | 0 Comments
#

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के एक भाग के रूप में एनएसजी सुदर्शन भारत परिक्रमा की अखिल भारतीय कार रैली के फ्लैग ऑफ और सीएपीएफ के अखिल भारतीय साइकिल रैली के फ्लैग इन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस समारोह में कहा कि, देश भर के अनेक स्थानों से केंद्रीय पुलिस बलों की 45 विभिन्न रैलियां एक माह की अवधि में 41,000 किलोमीटर का साइकिल पर भ्रमण करके, सभी शहीदों की स्मारकों को छू कर आज यहां पहुंचे है। उन्होंने कहा कि,एनएसजी के कमांडों की सुरदर्शन रैली (कार रैली) आज यहां से प्रारंभ होने जा रही है। ये कार रैली बहुत बड़ी यात्रा करके अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी। मेरा उन जवानों को अभिनंदन और शुभकामनाएं।