COVAXIN को अगले वीक मिल सकती है मंजूरी, WHO की बड़ी बैठक, होगा अंतिम निर्णय
भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन (COVAXIN) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मंजूरी अगले हफ्ते मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. WHO के साथ स्वतंत्र एक्सपर्ट्स की एक बड़ी बैठक अगले सप्ताह होगी जिसमें वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी देने पर आखिरी फैसला किया जाएगा. इस बैठक के दौरान वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स समेत हर पहलू पर चर्चा की जाएगी.
कोवैक्सीन का निर्माण फार्मा कंपनी भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने मिलकर किया है. भारत बायोटेक ने वैक्सीन के ऑथोराइजेशन से संबंधित सभी डेटा WHO को मुहैया करवा दिए हैं. बीते 27 सितंबर को कंपनी ने अतिरिक्त डेटा मुहैया कराए थे. WHO ने कहा है कि अगले सप्ताह इस पर निर्णय लिया जा सकता है.
आज होना था फैसला, जानें किन वैक्सीन को अब तक मिल चुकी है WHO की मंजूरी
इससे पहले खबर आई थी कि 5 अक्टूबर यानी आज कोवैक्सीन की मंजूरी पर फैसला हो सकता है. डब्ल्यूएचओ ने अब तक अमेरिका की प्रमुख दवा कंपनियों फाइजर-बायोएनटेक, जॉनसन एंड जॉनसन, मॉडर्ना, चीन की साइनोफार्म और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा निर्मित टीकों को आपात इस्तेमाल की मंजूदी दी है. कोवैक्सीन उन छह टीकों में शामिल है, जिन्हें भारत के औषधि नियामक से आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली है और देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम में कोविशील्ड और स्पूतनिक वी के साथ इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.