नुसरत भरूचा सेट पर हुईं घायल, बंद करनी पड़ी फिल्म की शूटिंग

By Tatkaal Khabar / 05-10-2021 04:33:19 am | 19129 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई हैं. उन्होंने अपने दम पर काफी कम समय में एक अलग पहचान बनाई है. अब एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक परेशान कर देने वाली खबर आ रही है. 

शूटिंग सेट पर घायल हुईं नुसरत

हाल ही में आई रिपोट्स की मानें तो एक्ट्रेस अपनी अपकिमंग फिल्म ‘जनहित में जारी’ (Janhit Mein Jaari) के होली सॉन्ग सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं. बताया जा रहा है कि नुसरत के पैर में चोट आई है, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें आराम करने को कहा है. मोच इतनी गहरी है कि एक्ट्रेस को शूंटिग के लिए मना कर दिया गया है. 
प्रोडक्शन यूनिट के एक सूत्र ने कहा, ‘हमने इस विशाल सेटअप पर होली गीत की शूटिंग शुरू कर दी थी, लेकिन एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान, नुसरत के पैर में मोच आ गई. शुरू में, उन्हें लगा वह एक ब्रेक ले सकती हैं और शूटिंग जारी रख सकती हैं क्योंकि उस वक्त बहुत सारे क्रू मेंबर्स इसका हिस्सा थे. लेकिन चेक-अप और एक्स-रे के बाद, डॉक्टर ने सख्ती से उनके पैर को 3-4 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है.’