सेलेना गोमेज अपने क्रश को कर रहीं डेट, जानिए कौन है जिस पर आया इस एक्ट्रेस का दिल

By Tatkaal Khabar / 09-10-2021 01:48:22 am | 17233 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड, हॉलीवुड तक से आए दिन किसी न किसी के अफेयर और डेटिंग की ख़बरें सामने आती रहती हैं. अक्सर मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों का नाम एक-दुसरे से जुड़ता रहता है. कई बार तो ये ख़बरें झूठी भी होती हैं तो कई बार इन अफवाहों में सच्चाई भी होती हैं. इन दिनों हॉलीवुड की सिंगर व एक्ट्रेस सेलिना गोमेज अपने क्रश को डेट करने की वजह से सुर्ख़ियों में हैं.

जानकारी के मुताबिक सेलिना गोमेज अपने क्रश व हॉलीवुड के सबसे हैंडसम एलिजिबल बैचलर कैप्टन अमेरिका यानी क्रिस इवांस को डेट कर रही हैं. हालांकि इस कपल ने अभी तक अपने रिलेशनशिप या डेटिंग की खबरों की कोई पुष्टि नहीं की ह

 
बता दें सेलिना गोमेज इन दिनों 40 वर्षीय क्रिस इवांश को डेट कर रही हैं. क्रिस ने सेलेना को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू कर दिया है लेकिन अभी सेलेना ने उन्हें अपने इंस्टा पर फॉलो नहीं किया है. ये भी नहीं पता कि उन्होंने कब सेलेना को एड किया. सिर्फ इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक फिल्म में साथ भी नजर आने वाले हैं.
बता दें इनकी डेटिंग की खबरों पर मुहर तब लगी जब सेलेना गोमेज के ट्विटर फैन पेज से उनकी और क्रिस की एक ही रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए फोटो तेजी के साथ वायरल होने लगी. हालांकि सेलेना की ये फोटो नंवबर में ली गई थी वहीं क्रिस की जो फोटो वायरल हो रही है वह अक्तूबर 2013 की है. इसी तरह एक और तस्वीर फैन पेज से साझा की गई जिसमें दावा किया गया कि क्रिस और सेलेना एक ही स्टूडियो से बाहर आ रहे हैं, हालांकि दोनों ही तस्वीर अल्ग अलग समय की है.
हालांकि इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद ये पता चलता है कि फैंस इस जोड़ी को परदे पर देखना चाहते हैं. सेलेना क्रिस के लिए क्या महसूस करती हैं या इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले समय में पता चल जाएगा. हलांकि साल 2015 में सेलेना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि क्रिस इवांस उनके क्रश है. उन्होंने क्रिस को बेहद क्यूट भी कहा था.