एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से कहा- T20 World Cup हारे तो होगा बहुत बुरा

By Tatkaal Khabar / 21-10-2021 04:00:33 am | 12855 Views | 0 Comments
#

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी ही टीम के खिलाड़ियों को धमकी भरे अंदाज में चेतावनी दी है. टी20 क्रिकेट के इतिहास में कंगारू टीम अब तक एक बार भी ये विश्वकप नहीं जीत सकी है. 

गिलक्रिस्ट ने दी बड़ी चेतावनी

पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज जीतने में असफल रही तो उसे झटके के लिए तैयार रहना होगा.ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में सातवें स्थान पर है.

गिलक्रिस्ट ने कहा कि कई पद दांव पर लगे हैं. कोई भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और विशेष रूप से कोच जस्टिन लैंगर के लिए असंतोष को देख सकता है. टीम के साथ उनके बहुत प्रलेखित संबंध हैं. 

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि लोग सिर्फ आईसीसी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने और आसानी से हार मानने की बात को बहुत ज्यादा स्वीकार कर लेंगे.