Karwa Chauth 2021 Simple Mehndi Designs: करवा चौथ पर यहां देखें शानदार मेहंदी डिजाइन्स

By Tatkaal Khabar / 23-10-2021 03:37:20 am | 62354 Views | 0 Comments
#

Karwa Chauth 2021 simple mehndi designs: करवा चौथ का त्योहार इस साल 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. महिलाएं चांद निकलने तक निर्जला उपवास करेंगी. इस मौके पर पर वो अलग-अलग मेहंदी डिजाइन लगाएंगी. यहां देखें करवा चौथ के स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स.

Raksha Bandhan 2020 Mehndi Designs Mehandi designs for Raksha Bandhan 2020  -               - Navbharat Times
करवा चौथ पर ऐसे डिफरेंट और आकर्षक मेहंदी डिजाइन्स लगाएं. हाथों पर लगे ऐसे मेहंदी डिजाइन्स स्पेशल फील देते हैं.


हाथों पर बहुत ही कम समय में ऐसे मेहंदी डिजाइन्स आसानी से लगा सकती हैं. वर्किंग है और मेहंदी लगाने के लिए आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो ऐसे डिजाइन्स लगाएं.


करवा चौथ पर अरेबिक मेहंदी डिजाइन से आपके हाथों की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे. इस मेहंदी डिजाइन के साथ भरे हाथों वाले या बेल स्टाइल मेहंदी लगा सकती हैं.


करवा चौथ के लिए हथेली पर हल्के डिजाइन्स बनाना चाहती है तो ये डिजाइन अप्लाई कर सकती हैं. ऐसे डिजाइन की मेहंदी लगाने पर रंग गहरे चढ़ते हैं.
karwa chauth 2020 simple mehndi design get latest simple best easy and  trending karwa karva chauth mehndi designs images pics photos and pictures  for vrat div bud  Mehndi Design  Karwa

करवा चौथ के लिए हाथों पर ऐसे मेहंदी डिजाइन बहुत आसानी से लगा सकती हैं. ये जल्दी लगते और जल्दी सुखते भी हैं. रचने के बाद बहुत सुंदर लगते हैं.


करवा चौथ पर इस तरह के मेहंदी डिजाइन बिल्कुल अलग दिखते हैं. डिजाइन किए गए आउटलाइन के अंदर मेहंदी की बारीक लाइनिंग बहुत प्यारी लगती है. रचने के बाद हाथों की खूबसूरती बहुत बढ़ जाती है.
Karwa Chauth 2019 Mehndi Designs Rajasthani Mehndi Punjabi Mehndi Marthi  Mehndi Kashmiri Mehndi Gujrati Bangali Mehndi Designs  Karwa Chauth 2019

करवा चौथ थीम वाली इस तरह के मेहंदी डिजाइंस हाथों पर बहुत प्यारे लगते हैं. ऐसे डिजाइन्स में आप अपनी सोच के अनुसार कुछ नया या अलग डिजाइन्स भी बना सकती हैं. ऐसे डिजाइन्स देख कर आपकी सहेलियां वाह-वाह किए बिना नहीं रह सकेंगी.
50 Kashmiri Mehndi Design Henna Design - October 2019  Basic mehndi  designs New mehndi designs Mehndi designs

करवा चौथ के अवसर पर करवा चौथ पूजा थीम बेस्ड मेहंदी डिजाइंस भी बहुत पॉपुलर हैं. इस बार करवा चौथ थीम पर मेहंदी रचा कर कुछ नया ट्राई कर सकती हैं. हाथों पर ये अच्छे लगते हैं.


करवा चौथ पर मेहंदी के ऐसे डिजाइन लगाने में काफी आसान होते हैं. इसे लगाने में समय भी बहुत कम लगता है और रचने के बाद ये हाथों पर बड़े खूबसूरत लगते हैं.


करवा चौथ पर हाथों के अलावा पैरों पर भी महिलाएं मेहंदी रचाती हैं. आप भी ऐसा कुछ प्लान कर रही हैं या पैरों पर हल्के डिजाइन के मेहंदी लगाना चाहती हैं तो इस डिजाइन को ट्राई करें.

करवा चाैथ से एक दिन पहले महिलाएं अपने हाथों पर खूबसूरत मेंहदी रचाती हैं. कहते हैं मेहंदी का रंग जितना अधिक गहरा चढ़ता है पति-पत्नी के बीच का प्यार उतना ही गहरा होता है.


इस साल करवा चौथ (Karva Chauth Mehendi designs ideas) का त्योहार 24 अक्टूबर 2021 को मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चंद्रोदय के बाद पूजा कर अपना व्रत खोलती है.


इस करवा चौथ (Karwa Chauth Ke Aasan Designs) अगर आप मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइंस ढूंढ रही हैं तो इन तस्वीरों से कुछ आइडिया ले सकती हैं.
Vat savitri vrat 2020 Mehndi designs -           - Navbharat Times

हाथों पर फ्लावर और ज्वेलरी डिजाइंस वाली यह मेहंदी कुछ सालों से लगातार ट्रेंड में है. इस करवा चौथ आप भी ट्राई करें.


इस करवा चौथ अपने पिया के नाम की मेहंदी को अपने हाथों में रचाने से पहले अच्छी तरह से डिजाईन जांच-परख लें और फिर मनपसंद डिजाईन की मेहंदी को अपने हाथों में जगह दें.