अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने बनाए 210 रन
वर्ल्ड कप का आगाज हुआ था, सभी को लगा था कि अब तक भारत की सेमीफाइनल की टिकट पक्की हो चुकी होती। अफगानिस्तान के साथ एक मुकाबला होता जिसमें भारत अपनी ताकत दिखाता। लेकिन वास्तविकता इससे काफी अलग है। भारत ने जैसे दो मुकाबलों में खेल दिखाया उसने भारत की उम्मीदों को झटका देने का ही काम किया। लेकिन आज भारत अपनी लाज बचाने के लिए अफगानिस्तान से दो-दो हाथ करने के लिए उतरा है। भारत के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने टॉस गंवाया। जिसके बाद मोहम्मद नबी ने कोहली बिग्रेड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। जिसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए।
भारत ने अच्छे इंटेंट के साथ पहले दस ओवर अपने नाम किए। बल्लेबाजी के लिए उतरे रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद 85 रन जोड़ दिए। भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में 15वें ओवर में लगा। रोहित 47 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 74 रन बनाकर करीम जन्नत का शिकार बने। जिसके बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने मैदान पर आए। पंत और राहुल ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन 17वें ओवर में भारत को राहुल के रूप में दूसरा झटका लगा। गुलबदीन नईब ने केएल राहुल को 69 के निजी योग पर बोल्ड कर दिया। राहुल ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। पंड्या-पंत की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 200 का स्कोर पार कर लिया। दोनों ने 63 रनों की साझेदारी की। पंड्या ने 35 और पंत ने 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारतीय टीम ने मैच में किए दो बदलाव
एक अदद जीत की तलाश में टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। वरुण चक्रवर्ती की जगह अनुभवी स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को टीम में मौका दिया गया। अश्विन को 1577 दिन बाद टी20 मैच खेलने का मौका मिला। अश्विन को चार साल बाद टी20 टीम में जगह मिली थी लेकिन पहले दो मैचों में वह बेंच पर ही रहे थे। साथ ही सूर्यकुमार यादव को ईशान किशन के स्थान पर टीम में स्थान मिला।