गरीब को आसानी से मिल रही हैं सस्ती दवाइयां - PM मोदी

By Tatkaal Khabar / 07-06-2018 02:24:47 am | 12167 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं. नमो ऐप के जरिए आज पीएम मोदी ने 'प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के लाभार्थियों से बात की. इस दौरान पीएम हेल्थकेयर सेक्टर में किए गए सरकार के काम पर बात की. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने हेल्थकेयर सेक्टर में मिशन मोड में काम किया है, जिसमें अमृत जैसी पहल भी शामिल है. बता दें कि पीएम मोदी लगातार नमो ऐप के जरिए सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बात कर रहे हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम आयुष्मान भारत योजना लाPM मोदी ने कहा कि किसी भी बीमारी में गरीब के लिए सबसे बड़ी चिंता दवाई की होती है, हमारी सरकार लोगों को कम से कम कीमत पर दवाई उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी 3000 से ज्यादा औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं, जहां पर 700 से अधिक दवाईयां मौजूद हैं.

रही है. कुछ लोग इसे 'मोदीकेयर' भी कह रहे हैं.PM मोदी ने कहा कि किसी भी बीमारी में गरीब के लिए सबसे बड़ी चिंता दवाई की होती है, हमारी सरकार लोगों को कम से कम कीमत पर दवाई उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी 3000 से ज्यादा औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं, जहां पर 700 से अधिक दवाईयां मौजूद हैं.PM मोदी ने बातचीत के दौरान कहा कि आज ब्लडप्रेशर और अन्य बीमारियों की दवाई आसानी से उपलब्ध हो रही हैं. वहीं पहले से कम दाम पर मिल रही हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई लाभार्थियों से सीधी बात की. इस दौरान प्रधानमंत्री से बात करते हुए एक लाभार्थी ने बताया कि पहले उनकी मासिक दवाई का खर्चा 3000 रुपए था, लेकिन अब ये खर्च सिर्फ 400-500 रुपए तक पहुंच गया है.