रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की टल गई शादी, फैंस ने पूछा वजह

By Tatkaal Khabar / 08-11-2021 03:14:17 am | 11000 Views | 0 Comments
#

नवंबर- दिसंबर का महीना बॉलीवुड फैन्स के लिए काफी खास होने वाला था। खबर थी कि इन दो महीनों में विक्की कौशल- कटरीना कैफ (Vicky Kaushal- Katrina Kaif, राजकुमार राव- पत्रलेखा (Rajkumar Rao Patralekha) और रणबीर कपूर- आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor- Alia Bhatt), शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे। हालांकि अब रणबीर- आलिया के फैन्स के लिए दिल टूटने वाली खबर सामने आई है। दरअसल विरल भियानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर रणबीर आलिया की तस्वीर के ऊपर विरल ने लिखा है- 'शादी अप्रैल 2022 तक के लिए टल गई है।' इसके साथ ही कैप्शन में विरल ने लिखा, 'इस साल रणबीर- आलिया की शादी नहीं होगी, लेकिन विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बंधन में बंध जाएंगे।'-       2021     - Ranbir  Kapoor Alia Bhatt bollywood cute couple not getting married 2021 tmov -  AajTak

अपने पोस्ट के कैप्शन में विरल ने आगे लिखा, 'हमारी जानकारी के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपने वर्क कमिटमेंट्स के चलते ऐसा फैसला लिया है।' याद दिला दें कि सोमवार को रणबीर कपूर क्लिनिक के बाहर जबकि आलिया भट्ट, एयरपोर्ट पर नजर आई थीं। विरल के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं। एक ओर जहां 'रालिया' के फैन्स इस खबर से उदास हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि दोनों शादी नहीं करेंगे, सिर्फ खबरों से चर्चा में रहते हैं। गौरतलब है कि रणबीर और आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ नजर आएंगे।