विधान सभा चुनाव 2022 :किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी बसपा: मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव तक केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार आधे-अधूरे कार्यों का उद्घाटन और परियोजनाओं की घोषणा करती रहेगी। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं भाजपा और अन्य प्रतिद्वंद्वी दलों ने लोगों को लुभाने का नाटक शुरू कर दिया है।
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि पिछले दिनों जिस प्रकार से हर दिन रिकॉर्ड तोड़ पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें बढ़ी हैं और जिस प्रकार से देश में मंहगाई भी बढ़ी है, यह सब जनता आसानी से भुलाने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि अब ज़ल्दी ही कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी हार के डर से इनकी कीमतों में जो इन्होंने थोड़ी कमी की है तो इसकी भी भरपाई यह पार्टी (भाजपा) चुनाव के बाद जनता से ब्याज़ सहित वसूल कर लेगी। इसे भी जनता को ज़रूर ध्यान में रखकर चलना चाहिए।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है। लेकिन बसपा ने स्पष्ट कर दिया कि वो किसी भी प्रकार का चुनावी समझौता नहीं करने वाले हैं। मायावती ने कहा कि बसपा किसी भी दूसरी पार्टी के साथ किसी भी प्रकार का कोई चुनावी समझौता नहीं करेगी। बसपा अकेले अपने दम पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी।