­­सायंतनी घोष बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी संग लेंगी सात फेरे, 5 दिसंबर को रचाएंगी शादी

By Tatkaal Khabar / 13-11-2021 04:52:06 am | 11474 Views | 0 Comments
#

टीवी शो नागिन और ‘तेरा यार हूं मैं से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) के फैंस के लिए गुड न्यूज हैं. सायंतनी घोष अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी संग शादी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस 5 दिसंबर को कोलकाता में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के उपस्थिति में शादी करेंगी.


सायंतनी घोष अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी साथ 5 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. ये एक प्राइवेट सेरेमनी होगा और और सिंपल तरीके से शादी होगी. इसमें दोनों के दोस्त और परिवार ही शामिल होंगे. शादी के बाद अनुग्रह के होमटाउन जयपुर में एक रिसेप्शन होगा.


 एक सूत्र के हवाले से लिखा है, सायंतनी और अनुग्रह एक साधारण शादी करना चाहते हैं. सायंतनी अपने शो की शूटिंग के बीच अपने बड़े दिन की तैयारी कर रही है. उसने अपनी शादी के लिए एक हफ्ते की छुट्टी ली है. बता दें कि दोनों एक दूसरे के साथ आठ साल से रिलेशनशिप में है.
गौरतलब है कि सायंतनी घोष सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सायंतनी के इंस्टाग्राम पर उनकी हर आउटफिट में फोटोज हैं. जितनी वो वेस्टर्न आउटफिट में ग्लैमरस लगती है, उतनी ही खूबसूरत वो एथनिक ड्रेस में भी काफी जचती है. इंस्टाग्राम पर उनके चाहने वालों की लिस्ट लंबी है और उन्हें इंस्टा पर 764K फॉलोअर्स है.

सायंतनी घोष इन दिनों 'तेरा यार हूं मैं' में दिख रही है. सायंतनी ने अपने करियर की शुरुआत 'कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन' से किया था. उन्होंने एकता कपूर के सीरयल 'नागिन' से भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. इसके अलावा वो 'कॉमेडी सर्कस', 'क्राइम पेट्रोल', 'घर एक सपना', 'महाभारत', 'बैरिस्टर बाबू' जैसे शोज में काम कर चुकी है. इसके अलावा वो फिल्म 'हिम्मतवाला' के एक गाने में दिखी थी.