ट्रेन में आएगी हवाई यात्रा वाली फीलिंग! रेलवे दे रही है वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
भारतीय रेलवे बहुत तेजी से बदल रहा है. तेजी से बदली दुनिया में भारतीय रेल भी नए कलेवर में बदलता दिख रहा है. एक तरफ जहां रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास लुक दिया जा रहा है वहीं ट्रेन कोच को भी आधुनिक बनाया जा रहा है. रेलवे की तरफ से एक के बाद एक सुविधाएं दी जा रही है ताकि रेल यात्री आसानी और आनंद के साथ सफर कर सकें.
भारतीय रेलवे ने समय के साथ जबरदस्त विकास किया है. देश की पटरियों पर कई ऐसी शानदार ट्रेन दौड़ रही हैं जिनमें यात्रा करना आपको हवाई यात्रा का अनुभव दिलाएगा. Indian Railways ट्रेन कोच को भी आधुनिक बना रहा है. यानी अब ट्रेन में भी 5 स्टार होटल वाली फीलिंग आएगी.
गौरतलब है कि रेलवे भी अब ट्रेनों में पुराने मॉडल के कोच को हटाकर जर्मन तकनीकी से निर्मित अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगा रही है. एलएचबी कोच लंबी दूरी की राजधानी, दुरंतो, हमसफर, शताब्दी जैसी ट्रेनों को उपलब्ध कराए गए हैं. अब एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में भी ये कोच उपलब्ध कराए जा रहे हैं. यानी अब यात्रा को और सुगम बनाया जा रहा है.
अब बात करते हैं ट्रेनों की तो लग्जरी यात्रा के लिए Palace on Wheels जैसी ट्रेन तो पहले से है. अब तमाम रूट्स पर भी आधुनिक सुविधओं से लैस कोच वाली ट्रेन दौड़ रही हैं. पैलेस ऑन व्हील्स भारत की एक लग्जरी रेलगाड़ी है. इस ट्रेन को भारतीय रेल द्वारा राजस्थान राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाया गया है. इस ट्रेन में बैठ कर 5 सितारा होटल जैसी फीलिंग आती है.
Ramayan Special Train एक ऐसी विशेष पर्यटक ट्रेन है जो पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की पहल 'देखो अपना देश' के अंतर्गत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है. इस ट्रेन में सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रिानिक लॉकर एवं सीसीटीवी कैमरे भी हर कोच में उपलब्ध रहेंगे. इतना ही नहीं, इसमें रहने वाले यात्रियों को और भी कई अन्य सुविधाएं दी जा रही है.