राजस्थान में गहलोत सरकार ने लिया बड़ा फैसला, पेट्रोल पर 4 रुपये और डीजल पर 5 रुपये वैट घटाया

By Tatkaal Khabar / 16-11-2021 04:48:21 am | 26958 Views | 0 Comments
#

राजस्थान सरकार ने भी आखिरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने का फैसला कर लिया है। इससे राजस्थान में पेट्रोल 4 रुपये और डीजल 5 रुपये सस्ता मिलेगा।   मंगलवार को गहलोत कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैट की दरें घटाने का ट्वीट किया। CM गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज मंत्रिमण्डल की बैठक में पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके बाद आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दरों में कमी हो जायेगी। इससे राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों जोधपुर दौरे के दौरान पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती के संकेत दिए थे। उन्होंने तब कहा था कि पड़ोसी राज्यों में वैट में कटौती कर दी है, ऐसे में हमें भी दाम कम करने होंगे।केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल  पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल  पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा की थी। एक्साइज़ ड्यूटी घटाने के बाद पेट्रोल की कीमत 5 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 10 रुपये प्रति लीटर कम हो गई थी। केंद्र सरकार के फैसले के बाद देश में कई राज्यों ने भी पेट्रोल वैट घटाने का फैसला क‍िया था, जिसके बाद से ही राजस्थान में भी वैट घटाने  की मांग की जा रही थी।