टाटा ने किया मालामाल! एक साल में इस कंपनी ने दिया छप्पर फाड़कर मुनाफा

By Tatkaal Khabar / 17-11-2021 02:56:16 am | 27976 Views | 0 Comments
#

TTML Share- टाटा ग्रुप की कंपनी टीटीएमएल यानी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के शेयर में लगातार तीसरे दिन तेजी आई है. इस तेजी के बीच शेयर में 5 फीसदी का ऊपरी सर्किट का लगा हुआ है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर ने एक साल में 1000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. आने वाले दिनों में तेजी जारी रह सकती है. हालांकि, मौजूदा स्तर से मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है.

क्या करती है टीटीएमएल (टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड)- टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है. ये कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है. कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है. कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में कई बड़े नाम है.

टीटीएमएल के शेयर ने किया रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
शेयर एक हफ्ता एक महीना तीन महीने छह महीने एक साल
TTML 10% 44% 110% 800% 1046%
कैसे 10 हजार रुपये बना 1 लाख रुपये
17 नवंबर 2020 को टीटीएमएल के एक शेयर का भाव 9 रुपये था. अगर उस समय किसी ने 12 हजार रुपये शेयर में लगाए होते तो उन्हें करीब 1334 शेयर मिलते. इस लिहाज से 17 नवंबर 2021  को उन शेयरों की कीमत 1.01 लाख रुपये हो गई है.

क्यों आ रही है शेयर में तेजी
मार्केट एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बीते महीने कंपनी ने स्मार्ट इंटरनेट बेस्ड सर्विस कंपनियों के लिए शुरू की है. इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्योंकि इसमें कंपनियों को फास्ट इंटरनेट के साथ क्लाउड बेस्ट सिक्योरिटी सर्विसेज और ऑप्टोमाइज्ड कंट्रोल मिल रहा है.

इसके अलावा कंपनी की आमदनी लगातार बढ़ रही है. वहीं, घाटा लगातार कम हो रहा है. मौजूदा वित्त वर्ष के पछले छ महीने में कंपनी का घाटा 1410 करोड़ रुपये से घटकर 632 करोड़ रुपये पर आ गया है.

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कंपनी के लिए अच्छी बात यही है कि इसके प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है. टाटा संस की कंपनी में 74.36 फीसदी हिस्सेदारी है.

वहीं, रिटेल निवेशकों के पास 25.64 फीसदी हिस्सा है. कंपनी को लेकर टाटा संस की भी बड़ी प्लानिंग है. Tata Sons कंपनी को Tata Tele Business Services (TTBS) के नाम से लॉन्च कर सकती है. ऐसे में कंपनी का आउटलुक अच्छा है.