भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज टीम इंडिया ने कीवी आर्मी को 5 विकेट से पटखनी दी
भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज (India vs New Zealand T20 Series) के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने कीवी आर्मी को 5 विकेट से पटखनी दी. इसके साथ ही रोहित की सेना ने सीरीज में 1-0 की अहम लीड हासिल की.
अश्विन ने जीत मे निभाया अहम रोल
इस मैच भले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) को जीत का हीरो बताया गया, लेकिन सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
बेहद किफायती साबित हुए अश्विन
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने 4 ओवर के स्पैल में बेहद किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने 5.75 की औसत से 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. सबसे पहले अश्विन ने खतरनाक दिख रहे मार्क चैपमैन (Mark Chapman) को 63 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. इसके तुरंत बाद ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए.
अश्विन ने निकाली 4 साल की कसर
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 9 जुलाई 2017 बाद इस साल पहली बार टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए जब उनका सेलेक्शन हुआ तब उन्होंने पिछले 4 साल की कसर 4 मैचों में निकाल दी.
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पिछले 4 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 8 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने साबित किया है कि वो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए पूरी तरह से प्रभावी हैं. इन रिकॉर्ड्स को देखकर कप्तान रोहित शर्मा उन्हें नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे. यही वजह है कि अगले 2 मैचों में अश्विन का खेलना तय माना जा रहा है.