मुख्यमंत्री योगी:‘सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ उपलब्ध कराने में हेल्थ वर्कर्स, कोरोना वॉरियर्स सहित टीकाकरण अभियान में योगदान करने वाले सभी लोगों के प्रयास अभिनन्दनीय
लखनऊ: 22 नवम्बर, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन दिए जाने पर टीका लगवाने वाले सभी नागरिकों तथा हेल्थ वर्कर्स को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राज्य में कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच के रूप में टीकाकरण का कार्य तेजी से संचालित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ‘सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ उपलब्ध कराने में हेल्थ वर्कर्स, कोरोना वॉरियर्स सहित टीकाकरण अभियान में योगदान करने वाले सभी लोगों के प्रयास अभिनन्दनीय हैं। उन्होंने कहा कि लक्षित आयु वर्ग के जिन लोगों ने अभी तक टीके की खुराक नहीं ली है, उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाए।