सपा और RLD में गठबंधन तय, जयंत सिंह ने मांगा डिप्टी सीएम पद, जल्द हो सकता है ऐलान

By Tatkaal Khabar / 23-11-2021 02:43:58 am | 9982 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात जारी है. दोनों ही पार्टियां जल्द ही इसका आधिकारिक रूप से ऐलान कर सकती हैं. इस बार आरएलडी चीफ चौधरी जयंत सिंह (Jayant Singh) सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरेंगे. मंगलवार को आरएलडी चीफ जयंत सिंह ने लखनऊ पहुंचकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मुलाकात की. 
इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के साथ तस्वीरें ट्वीट की. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने फोटो के साथ ट्वीट में लिखा, "श्री जयंत चौधरी जी के साथ बदलाव की ओर" वहीं जयंत सिंह ने ट्वीट में इस फोटो के साथ लिखा, 'बढ़ते कदम'

अखिलेश यादव का ट्वीट


दोनों नेताओं के ट्वीट से साफ है कि सब कुछ फाइनल हो गया है. सीट शेयरिंग को लेकर आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो RLD ने अखिलेश यादव से डिप्टी सीएम का पद मांगा है. इस बीच खबर यह भी है कि समाजवादी पार्टी के कई नेता RLD के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

RLD प्रमुख ने इससे पहले पहले कहा था कि इस महीने के अंत तक सीट को लेकर फैसला होने की उम्मीद है. दोनों के बीच गठबंधन का उद्देश्य महत्वपूर्ण पश्चिमी यूपी सीटों पर मुस्लिम और जाट वोटों को मजबूत करना है.